राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद राजस्थान पुलिस के जांबाज कर्तव्यनिष्ट ओर मिलनसार स्वभाव के धनी और राजस्थान पुलिस के छबड़ा पुलिस वृत्ताधिकारी श्री ओमेंद्र सिंह शेखावत ओर सीआई रामानंद यादव को कोरोना योद्दा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। दोनों राजस्थान पुलिस के जांबाज सिपाहियों को ठाकुर कुलदीप सिंह सिरोहीया ठिकाना हरनावदी जागीर ओर सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र कुमार मालव देवरीजोध ने मिलकर कोरोना वारियर्स के रूप में कोरोना योद्दा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उपेंद्र कुमार मालव द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि श्रीमान ओमेंद्र सिंह शेखावत पुलिस वृत्ताधिकारी छबड़ा ने कोरोना काल से लेकर आज तक वृत्त छबड़ा ओर छीपाबड़ौद में कोरोनावायरस जैसी भयंकर वैश्विक महामारी बिमारी से बचाव को लेकर तत्पर हर समय तैयार रहे।ओर राजस्थान सरकार एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा मिले निर्देशानुसार गाइडलाइन के तहत कार्रवाई करते हुए आमजन तक पहुंचाएं गाइडलाइन ओर विभागीय अधिकारियों और राजस्थान सरकार की गाइडलाइन जारी कर छबड़ा छीपाबड़ौद वृत्त के सभी पुलिस थानाधिकारियों को पहुंचाकर अपने अपने पुलिस थाना क्षेत्र में आमजन को कोरोना वायरस जैसी भयंकर वैश्विक बिमारी महामारी से बचाव को लेकर दिशानिर्देश जारी किए ओर कोई हताहत होने से वृत्त छबड़ा छीपाबड़ौद को बचाया ऐसे जांबाज देशभक्तों को कोरोना योद्दा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पुर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र नागर अंताना ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष परमानंद मीणा छीपाबड़ौद ठाकुर कुलदीप सिंह सिरोहीया ठिकाना हरनावदी जागीर उपेंद्र कुमार मालव सामाजिक कार्यकर्ता देवरीजोध सत्यनारायण माथोड़िया ढौलम द्वारकालाल नागर पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत ढौलम मुकेश कुमार धाकड़ अल्लापुरा भाजपा नेता आसिफ़ अली असाड़ी कांग्रेस नेता ब्लाक कांग्रेस कमेटी के मिडिया प्रभारी अनिस खान छीपाबड़ौद शोभागमल धाकड़ ढौलम धनराज धाकड़ बडोरा छैलबिहारी धाकड़ बडौरा समैत कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.