आईजी रेन्ज के नेतृत्व में मारकुण्डी, घाटा कोलान एवं ददरीमाफी के जंगलों में की गयी क़ॉम्बिंग

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के. सत्यानारायण द्वारा थाना बहिलपुरवा अंतर्गत घाटा कोलन, ददरी माफी एवं मारकुण्डी के जंगलों में गैंग की धरपकड़ हेतु सघन कांबिंग की गयी। बांद कॉम्बिंग महोदय द्वारा इनामी डकैत गौरी यादव के गांव बिलहरी मे जाकर ग्राम वासियों से वार्ता कर भयमुक्त वातावरण हेतु आश्वस्त किया गया एवं लोगों से डकैत गौरी यादव की गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। इस दौरान ग्राम ददरीमाफी में पुलिस चौकी स्थापित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। कॉम्बिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट प्रकाश स्वरूप पांडेय, प्रभारी निरीक्षक बहिलपुरवा दीनदयाल सिंह, एवं पीएसी टीम साथ में रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट