*आत्म रक्षा शिविर के नवम दिवस की शुरूआत प्रार्थना,ध्यान एवं आर्ट ऑफ लिविंग योगा के प्राणायाम से हुयीं।*

राजस्थान दैनिक कर्मभूमि बारां छीपाबड़ौद छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत दिगोद खालसा के खजुरिया स्कूल में लगातार नो दिनों से चल रहे आत्मरक्षा शिविर में सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खजूरिया में चल रहे 10 दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर के नवम दिवस में मार्शल आर्ट तकनीकों पर आधारित पीईटी शिक्षकों और महिला शिक्षकों एवं संभागियों को दक्ष प्रशिक्षक लीला मेहरा ओर उनकी टीम के साथियों नें कराटे में किक की जानकारी देकर फील्ड वर्क में किक तकनीकों का अभ्यास भी कराया गया।बालिका शिक्षा ब्लॉक प्रभारी सूर्य प्रकाश शर्मा के अनुसार आर्ट ऑफ लिविंग योग प्राणायाम के बाद संभागियों को स्वास्थ्य प्रद नाश्ता विभागीय मापदण्ड के अनुसार दिया गया।विशेष वक्ता के रूप में आमंत्रित रिटायर्ड,सेवानिवृत प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद शर्मा नें आर्ट ऑफ लिविंग की जानकारी देकर संभागियों को जीवन जीना सीखो की शिक्षा देकर मोटिवेशन के रूप में आत्मरक्षा के लिए उदबोधन देकर संभागियों को सुदर्शन क्रिया का अभ्यास भी कराया गया शर्मा नें कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण में जैसा आप मार्शल आर्ट में शारीरिक रक्षा हेतु विविधता में एकता के गुर सीखकर जा रहे है वैसा ही प्रशिक्षण विद्यालयों में जाकर आप बालिकाओं को देकर उन्हें तन,मन से आत्म निर्भर ओर सक्षम ओर निडर बनायेगें।व्याख्याता शंकर लाल नागर नें तन,मन के लिए आत्म सोमानो की मजबूती कैसे की जावें इसकी प्राप्ति के लिए ज्योतिर्बिन्दु का सूक्ष्म,स्थूल ओर कारण पद्धति से ध्यान का अभ्यास भी कराया और कहा कि ध्यान से निर्बल तन,मन को सकारात्मक ऊर्जा और शरीर को विश्व शक्ति की प्राप्ति होती है।जिससें सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है।नागर के अनुसार शिविर में मध्यांतर बाद दक्ष प्रशिक्षकों नें भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार द्वारा बालिका ओं हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं गार्गी पुरुष्कार निःशुल्क साइकिल स्कूटी वितरण खेलकूद,मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना,राजश्री,ट्रांसपोर्ट बाउचर पालनहार बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ,बालिका सुकन्या समृद्धि आदि योजनाओं के साथ शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा द्वारा बालिका शिक्षा हेतु संचालित गतिविधियों की जानकारियां विस्तार से दी गयीं।रतन सोनी नें शिविर में बालिकाओं के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना की जानकारी देकर सम्भागीयो से कहा कि ग्रामीणों को सभी योजनाओं की जानकारी देकर इनसे कैसे लाभ ले संभागियों से अपने क्षेत्र में जानकारी देनें का अनुरोध किया गया।दक्ष प्रशिक्षक संगीता गौतम,प्रमिला शर्मा,तनवीर ओर लीला मेहरा नें अंतिम सत्र में दिन भर कराये गये कार्यों का अभ्यास करा सत्र समाप्त किया।शिविर व्यवस्थाओं में व्याख्याता शंकर लाल नागर,जगदीश प्रसाद कुशवाह,दिनेश कुमार शर्मा,राजेन्द्र मालव ओर शंकर लाल मालव आदि कार्य मे सहयोग कर रहे है।बालिका शिक्षा प्रभारी सूर्यप्रकाश के अनुसार 10 दिनों से चले आ रहे शिविर का समापन मंगलवार को होगा।सोमवार को शिविर में अनिल शर्मा जिलाध्यक्ष शारीरिक शिक्षक संघ,बारां,महामंत्री आत्मा राम तथा उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा सहित महावीर बैरवा नें भी शिविर में उदबोधन देकर आत्मरक्षा शिविर की व्यवस्थाओं की प्रसंशा की गयीं।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद