ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर बाइक सवार की मौके पर ही मौत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंशीगंज बाईपास के पास रविवार की शाम ट्रक से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार हरचंदपुर थाना क्षेत्र के रघुवीर गंज बाजार कंदोरा निवासी लुकमान अहमद अपने भांजे मोहम्मद वारिस अंसारी के साथ मोटरसाइकिल से परियावा जा रहे थे। शहर पार करके जैसे ही मुंशीगंज में बाईपास मोड़ पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे बिना नंबर वाले तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस बीच लुकमान तो दूर जा गिरे लेकिन मोहम्मद वारिस ट्रक के नीचे आ गया और सर पर पहिया चढ़ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मुंशीगंज चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रक को कब्जे में लेकर सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जिस ट्रक से दुर्घटना हुई है उसके नंबर स्पष्ट नहीं थे। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

संवाददाता श्रवण कुमार रायबरेली