*कमिश्नरेट पुलिस मे हुए बड़े फेरबदल के बाद नए थाना प्रभारियों ने संभाला कार्यभार* पुराने थाना प्रभारियों की हुई बिदाई थाना सहादतगंज में पूर्व थाना प्रभारी महेश पाल की हुई बिदाई

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) लखनऊ केथाना सहादतगंज के पुलिसकर्मियों ने एक समारोह कर महेश

पाल की विदाई।साथ ही नए थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार यादव का फूल माला पहनाकर किया स्वागतपूर्व थाना प्रभारी महेश पाल को सभीपुलिसकर्मियों ने नम आँखों से बिदाई दीमहेश पाल से मुलाकात करने पहुँचे स्थानीय

लोगो ने उनको गुलदस्ता आदि भेंट कियाबिदाई समारोह में पहुँचे लोगो ने कहा कि आप ने जिस मेहनत व लगन से हमारे क्षेत्र में काम किया है और जनता के बीच पुलिस की एक अच्छी छवि पेश की है आपकी वह मेहनत हमें हमेशा याद रहेगी

* रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत