अंबेडकरनगर संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव क्षेत्र में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर तहसील टांडा अन्तर्गत हसंवर थाना क्षेत्र में स्थित उजाला हॉस्पिटल के निकट आम के पेड़ में बीच से बिजली का तार गया हुआ है और सोमवार को सुबह उक्त पेड़ पर तार के साथ उलझा हुआ एक नव युवक का शव पाया गया मृतक की पहचान आलापुर थाना क्षेत्र में ग्राम सभा सरफूद्दीनपुर के फुलवरिया पुरवे के रूप में हुई है संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आपको बताते चलें कि हंसवर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के मुताबिक मृतक युवक सुरेंद्र गोरखपुर में वाहन चालक का काम करता था और बीती रात्रि हंसवर थानाक्षेत्र के डडवा निवासी भोला के घर आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के उद्देश्य से हंसवर आया था लेकिन उक्त कार्यक्रम में शामिल ना होकर पेड़ पर चढ़ कर तार को पकड़ लिया जिसके करंट से उसकी मौत हो गई घटना की जानकारी से हंसवर में चारों तरफ सनसनी फैली हुई है

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरोचीफ अंबेडकर नगर