शेरकोट थाना अध्यक्ष संजय कुमार पांचाल के सख्त निर्देश आतिशबाजी की दुकानें होंगी आवादी से 200 मीटर की दूरी पर कानून का उल्लंघन करने वालोंको बख्शा नहीं जाएगा

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) (बिजनौर) शेरकोट थाना अध्यक्ष संजय कुमार पांचाल के सख्त निर्देश आतिशबाजी की दुकानें होंगी आवादी से 200 मीटर की दूरी पर कानून का उल्लंघन करने वालोंको बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ होगी कानूनी कार्यवाही

प्रशासन की ओर से जनता तक संदेश पहुंचाने वाले और अपने कार्य से क्षेत्र में सबका दिल जीतने वाले इमानदार कर्मठ जुझारू तेज तर्रार शेरकोट थाना अध्यक्ष संजय कुमार पांचाल ने अपने क्षेत्र वासियों की हिफाजत के लिए सख्त कदम उठाए हैं जिसमें, उन्होंने कहाँ है कि आतिशबाजी की दुकानो को बाजार नगर गली मोहल्लों से 200 मीटर दूर लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं उन्होंने यह भी कहा है कि बाजार में आतिशबाजी की दुकानों से बड़ी घटना को संदेश देना है क्योंकि भूल चूक से यदि एक चिंगारी भी दुकान पर लग जाए तो पटाखों के अंदर भरा बारूद हटने में देर नहीं लगेगी और बाजार मैं एक बड़ा हादसा हो सकता है थाना अध्यक्ष महोदय ने सभी से आग्रह करते हुए कहा है कि बाजार में आतिशबाजी की दुकानें ने लगाएं और न लगने दें और जो कानून का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

रिपोर्ट त्रिलोक सिंह बिजनौर