हर जाति हर धर्म को साथ लेकर चलता हूं: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) :- जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को यहां बरसठी ब्लाक के आदमपुर निगोह में एक महाविद्यालय में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व पारसनाथ यादव के जयंती समारोह में शामिल हुए।
इस मौके पर पत्रकारो से बातचीत में अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को हटाना चाहती है। समाजवादी पार्टी ही गरीबो की हितैषी है। यूपी सरकार न कानून पर भरोसा करती है न सविधान पर भरोसा करती है। लोगो को अपमानित कर रही है फर्जी मुकदमें लगाना चाहती है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे चित्रकूट दौरे पर कुछ बीजेपी के लोग टिप्पणी कर रहे है, मैं उन लोगो को बताना चाहता हूं कि मै जन्म से हिन्दू हूं लेकिन मैं ऐसा हिन्दू हूं जो हर जाति हर धर्म लेकर चलता हूं। किसान आन्दोलन को अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा कि सरकार को किसान और सुर्पीम कोर्ट का कहना मानना चाहिए, ऐसे काले कानून को वापस लेना चाहिए।कोरोना बैक्सीन पर बोलते हुए कहा कि गरीबो को फ्री मिले और गरीब तक मिल जायेगी सरकार यह बता दे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव , पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय, राज बहादुर यादव, मल्हनी विधायक लकी यादव, आलोक त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी तमाम लोग उपस्थित रहे।

संपादक अभिषेक शुक्ला