विद्यालय प्रबंधन समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां 12 जनवरी राजकीय सीनियर स्कूल में विधालय प्रबंधन समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया!शुभारम्भ प्रधानाचार्य सुरेन्द कुमार ने स्वामी विवेकानंद व सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण करके किया! इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर नन्दलाल केसरी व इसाक मोहम्मद द्वारा सफल प्रशिक्षण दिया गया!आयोजन का कुशल प्रबंधन मुकेश नागर द्वारा किया गया! प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा समिति द्वारा विधालय विकास में योगदन नामांकन ठहराव ढाचागत योजना भौतिक विकास हेतु मानक मानदंड सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम शैक्षिक उपलब्धि अनुदान,वित्तिय नियम लेखा कोरोना वायरस के कारण व निवारण पर विस्तार से जानकारी देकर प्रश्न उत्तर पूछे गए!मध्यांतर उपरांत स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई

विचार गोष्टि आयोजित की जिसमे व्याख्यता सीताराम बैरवा,शुभकरण सिंह,राधेश्याम मीना, प्रह्लाद योगी,मोहनलाल मीना, मदनलाल वर्मा,हजारीलाल रेगर,सलीम मोहम्मद,हेमराज कोली,शिवराज मीना सहित ने विचार व्यक्त किये!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद