राष्ट्रीय युवा सप्ताह का 12 से 19 जनवरी तक होगा ऑनलाइन,ऑफलाइन आयोजन।

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव युवा दिवस के रूप में मनाया। सेवार्थीयों नें विवेकानंद सर्किल पहुंच स्वामी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा से किया नमन।विद्यालय में कोरोना गाइड लाइन अनुसार सादा कार्यक्रम ऑनलाइन ऑफलाइन किये आयोजित ऑनलाइन व्याख्यान निबंध भाषण प्रतियोगिता के साथ शिक्षित युवा बेरोज़गारों को कैसे मिले रोजगार पर विचार गोष्ठी,वार्ता के माध्य्म से की चर्चा।ब्लॉक,छीपाबडौद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्वामी विवेकानंद जयंती को कोरोना गाइड लाइन अनुसार स्वामी जी की जयंती को परम्परानुसार राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रूप में ऑनलाइन,ऑफलाइन मनाने का निर्णय लिया गया।कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर के अनुसार मंगलवार 12 जनवरी को कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहन लाल नागर की अध्यक्षता में तथा सचिन कमल किशोर ओर सेवानिवृत प्रधानाचार्य रतन लाल मेहरा ओर सेवानिवृत व्याख्याता अशोक कुमार शर्मा के सानिध्य में *”स्वामी विवेकानंद एवं युवा”* विषय पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया।कार्यक्रम अधिकारी नागर के अनुसार इस अवसर पर पूर्व सेवानिवृत प्रधानाचार्य रतन लाल मेहरा ओर सेवानिवृत व्याख्याता अशोक कुमार शर्मा,जगदीश प्रसाद चौरसिया,चन्द्र सिंह कुशवाह नें माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर राष्ट्रीय युवा सप्ताह का ऑनलाइन,ऑफलाइन मनाने के लिए श्री गणेश किया।कार्यक्रम अधिकारी नागर और सेवार्थीयों ने स्थानीय विवेकानंद सर्किल पहुंच स्वामी जी की मूर्ति पर पुष्पाहार चढ़ा युवाओं को सुरोजगार मिले तथा देश से कोरोना हटे का स्वामी जी से शुभ आशीर्वाद मांगा गया।नागर के अनुसार इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के जीवन व उनके समाजवादी दर्शन पर ऑनलाइन,ऑफलाइन व्याख्यान व विचार गोष्ठी,भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ समपन्न वार्ता में कृष्णा शर्मा और संतोष सामरिया ने लिया भाग।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद