राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के ढौलम रौड़ पर हरनावदी जागीर चरागाह भूमि के सामने संचालित विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ छीपाबडौद में विवेकानंद जयंती पर प्रबुद्धजन गौष्ठी का आयोजन किया गया प्रचार प्रमुख शानू प्रकाश चक्रधारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर एवं समिति के शैक्षिक प्रमुख नरेंद्र मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा विवेकानंद जी जन्मदिन मनाते हुए नरेन्द्र मित्तल ने गौष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें विवेकानंद जी के चरित्र को अपनाना चाहिए उनके जीवन में सुविचार सुस्कांर सुचरित्र, सुव्यवस्था, थी, उन्होंने देश, संस्कृति एवं धर्म को आगे ले जाने का कार्य किया। विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत है उन्होंने बहुत ही कम आयु अमेरिका के शिकागो धर्म सम्मेलन में भाग लेकर हमारी संस्कृति व संस्कार तथा हिन्दू धर्म की विशेषताओं से सम्पूर्ण विश्व को अवगत कराया तथा हमारे हिन्दू धर्म की विशेषता का वर्णन कर एक अलग पहचान बनाई । प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने भी गौष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवाओं को विवेकानंद जी के पदचिन्हों पर चलना चाहिए ताकि हम हमारे देश का परचम सम्पूर्ण विश्व में लहरा सके । कार्यक्रम में धीरज नामा, महेश शर्मा, तरुण शर्मा, अजय नागर जगदीश जी शर्मा पछाड़ वाले, डालचन्द मालव, रामकिशन मालव,दिनेश जी गुप्ता आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.