राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबडौद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवार्थीयों ने स्वामी विवेकानंद जयंती को कैरियर डे के रूप में मनाया। कार्यक्रम अधिकारी राकेश शर्मा के अनुसार विद्यालय में प्रधानाचार्य विक्रम सिंह हाड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना+2स्तर के तत्वाधान में कैरियर डे मनाया गया।कैरियर डे के शुभ अवसर पर वक्ता श्री चैतन्य स्वरूप माहेश्वरी,व्याख्याता सूरज देवी सोनी ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर स्वरूचि अनुसार कैरियर चुनने की सलाह दी गयीं।श्रीमति सोनी ने कहा कि स्वामी जी का जन्म दिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है सेवार्थी आज की चमक भरी दुनियां से दूर हट वास्तविक दुनियां की ओर लौटे।कार्यक्रम को लक्ष्मीनारायण रैगर, नेहरू युवा केन्द्र की सुश्री अदिति तंवर ने भी छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया।प्रधानाचार्य विक्रम सिंह हाड़ा ने स्वामी जी जैसे तपस्वी बन निःस्वार्थ राष्ट्र सेवा पर बल दिया।कार्यक्रम अधिकारी शर्मा ने सबका आभार जताया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.