आम के पेड़ से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद रायबरेली। लकड़ी तोड़ने गए 22 वर्षीय युवक की पेड़ से गिरने से हुई मौत । युवक की मौत की खबर घर पहुचते ही घर में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर शव को पी एम् के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक युवक सुबह लकड़ी तोड़ने गया था पेड़ से गिरने से युवक की मौत हुई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे भरत मजरे कुढ़ा गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र कुलदीप गांधी नगर चौराहे पर चाउमीन की दुकान लगाता था और वही कमरा लेकर रहता था।बुधवार सुबह वह कमरे के पीछे सूखे आम के पेड़ पर लकड़ी तोड़ने गया था लकड़ी तोड़ते समय पैर फिसलने से वह गिर कर गलथे पर अटक गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी । पीछे गए एक युवक ने पेड़ पर शव लटका देख पुलिस को सूचना दी ।सूचना पर नसीराबाद थाना प्रभारी श्रीराम पाण्डेय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।युवक की मौत की खबर घर पहुचते ही घर में कोहराम मच गया ।वही माँ शिव देवी का रो रो कर हाल बेहाल हो गया था बस मुख से यही निकल रहा था की अबे हमार भइया ठीक ठीक रहेन इकाव होइ गवा और रोने लगती।मृतक युवक के पिता कुलदीप लुधियाना शहर में मजदूरी करते है।और मृतक युवक घर की जिम्मेदारी उठा रखा था और लॉक डाउन के बाद से ही परिवार के जीवन यापन के लिए चाउमीन की दुकान कर परिवार चलाता था।उधर नसीराबाद थाना प्रभारी श्रीराम पाण्डेय ने बताया की लकड़ी तोड़ते समय पैर फिसलने से युवक की मौत हुई है शव को पी एम् के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी ।

संवाददाता- श्रवण कुमार रायबरेली