कांग्रेस का किसान बचाओ देश बचाओ अभियान शुरू

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र की आठ ग्राम पंचायतों में *किसान बचाओ देश बचाओ* अभियान को लेकर दो दिवसीय आठ ग्राम पंचायतों में अभियान चलाया जाएगा जिसमें 13 जनवरी बुधवार को देवरी जोध गोरधनपुरा दीगोद खालसा ओर गगचाना वहीं 14 जनवरी गुरुवार को ग्राम पंचायत पछाड़ बमोरी घाटा फूलबडौदा ओर टांचा में दो दिवसीय आठ ग्राम पंचायत में किसान बचाओ देश बचाओ अभियान चलाया जा रहा है ‌ब्लाक कांग्रेस कमेटी के मिडिया प्रभारी अनिस खान ने जानकारी देते हुए बताया गया है।कि केंद्र के मोदी सरकार ने बड़े व्यापारियों के कंपनियों कॉर्पोरेट घरानों एवं पूंजीपतियों के पक्ष में किसान विरोधी 3 कानून बनाकर कृषक जगत के साथ अन्याय किया है यह कानून देश के 86% छोटे व मध्यम दर्ज के किसानों को तबाह कर देगा इन कानूनों से स्टॉक लिमिट खत्म कर जमाखोरी कालाबाजारी को खुली छूट दी गई है इससे किसानों के साथ-साथ उपभोक्ताओं के परिवार भी संकट में आ जाएंगे जिनकी रोजी-रोटी खेत पर निर्भर है कौन्ट्रैक्टर फार्मिंग अतार्थ अनुबंध खेती के कानून में बड़ी कंपनियां किसानों से अपनी पसंद की खेती करवाएगी और इसका मतलब है मेहनत करेगा किसान और मालामाल होगी कंपनियां।तथा कृषि कानून में न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी का कहीं जिक्र नहीं है बिजली भी पूरी तरह से प्राइवेट कंपनियों के हाथ में आ जाने से सब्सिडी भी खत्म हो जाएगी इससे कर सको को से चाय बहुत ज्यादा महंगी हो जाएगी और ग्रामीण बिजली से वंचित हो जाएंगे इसलिए तीनों कानूनों को रद्द करने के लिए चल रहे किसान आंदोलन को सहयोग और ताकत देने के लिए सभी किसान भाइयों एवं नागरिक बंधुओं से अनुरोध करते हुए छिपाबड़ोद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों कार्यकर्ताओं ने *किसान बचाओ देश बचाओ* के तहत छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में जन जागरण अभियान शुरू किया इस दौरान चलाए जा रहे अभियान में सभी कांग्रेस पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।ब्लाॅक स्तर किसान संवाद का कार्यक्रम का आगाज ब्लॉक की सभी पंचायतों के स्तर पर किसान संवाद का कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोडासरा के निर्देशानुसार व पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ के आदेश अनुसार ब्लाॅक स्तर किसान संवाद का कार्यक्रम का आगाज ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा के नेतृत्व में किया गया मीडिया प्रभारी अनीश खान ने बताया कि 13 जनवरी से 17 जनवरी तक छीपाबडौद ब्लॉक की सभी पंचायतों स्तर पर किसान संवाद का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें आज देवरी जोध, गोरधनपुरा, दीगोद खालसा गगचाना आदि पंचायतों में बैठक कर किसानों को बताया कि यह कानून केंद्र सरकार ने किसान विरोधी कानून बनाकर कृषक जगत के साथ अन्याय किया है यह कानून से 86% छोटे मध्यम दर्ज के किसान को तबाह कर देगा किसान संवाद के तहत किसान बचाओ देश बचाओ अभियान मैं किसानों पर थोपे गये तीन नये कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले डेढ़ महिने से कड़कड़ाती ठंड में सडकों पर रह कर आंदोलन कर रहे किसान भाईयों के समर्थन में एवं काले कृषि कानूनों के रद्द करने के लिए चल रहे आंदोलन को सहयोग व ताकत देने के लिए सभी किसान भाइयों एवं नागरिक बंधुओं से अपील की गई ।
किसान संवाद का कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा जिला परिषद सदस्य रामकरण मालव, बाबू टाटू, गिर्राज कॉलखर श्यामसुंदर सुमन इकराम भाई, नवल उप सरपंच, मांगीलाल मालव, राधाकिशन चौधरी लालचंद मालव, पानाचंद मालव, तोलाराम, छोटू लाल नागर, लोकेश मालव आज ही सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान भाई बैठक में मौजूद रहे।

रिपोर्टर ठाकुर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद