राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद नेहरू युवा मण्डल ने किया युवा सप्ताह के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन छीपाबडौद बुधवार को नेहरू युवा केन्द्र बारां युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में बारां जिला युवा अधिकारी कुमार मधुकर के निर्देशा अनुसार युवा सप्ताह के तहत छीपाबडौद ब्लॉक में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अध्यक्ष त्रिलोक शर्मा विशिष्ट अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता नरेश मगंल व अति विशिष्ट अतिथि कार्यवाहक प्रधानाचार्य गोकुल प्रसाद सिरोलिया रहे | कार्यक्रम का संचालन पूर्व एनवाईवी पवन रावल ने किया | कार्यक्रम मे चेतन भट्ट ने गिटार वादन, अक्षिता सिरोलिया ने राजस्थानी लोकगीत पिया आओ तो मनडे़ री बात करल्या, हितेश केसरी ने बांसुरी वादन व केशव रावल ने ढोलक वादन कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।इसी के साथ युवा मण्डल सेकुड के युवाओं नरेश एंव टीम ने देशभक्ति नाटक की व प्रतिष्ठा शर्मा दीक्षा चन्देल सिमरन रावल आदि ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम के अन्त मे राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अदिती तंवर ने समस्त अतिथियो का आभार व्यक्त किया | अतिथियो के द्वारा कलाकारों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया |इस अवसर पर शुभम पंकज, रोहित नागर अक्षिता मालव अफसाना खानम, पायल जायसवाल आदि मण्डल सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.