कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत मेगा कैंप, कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत मेगा कैंप, कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन विकासखंड पहाड़ी में माननीय राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय तथा विकासखंड रामनगर में विधायक मानिकपुर आनंद शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार विकासखंड पहाड़ी में गोष्ठी के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जो सरकार द्वारा किसानों के लिए तीन कानून लागू किया है वह किसानों के हित में है आप लोग किसी के बहकावे में न आएं शासकीय योजनाओं का लाभ उठाएं हमारी सरकार द्वारा किसानों के हित में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं। उन्होंने कहा कि सिंचाई व्यवस्था के लिए पहाड़ी क्षेत्र तथा राजापुर क्षेत्र के लिए यमुना नदी से नहर के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था कराई जाएगी इसके साथ ही जनपद चित्रकूट में हर घर नल योजना लागू की गई है जिसमें हर घर के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा जिस का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला कृषि अधिकारी से पूरे क्षेत्र का आकलन कराया जा रहा है कि किस क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था नहीं है उसी के माध्यम से नहर का संचालन लागू करके कृषि के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने कहा कि आज जो इस मेला के दौरान कृषि वैज्ञानिकों ने तकनीकी जानकारी दी है उसी आधार पर आप लोग खेती करें ताकि आय दोगुनी हो सके उन्होंने कहा कि परंपरागत खेती को बढ़ावा दिया जाए जैविक खाद का प्रयोग करें। जो आज यहां पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है उसमें जो योजनाएं संचालित हैं उनका भी आप लोग लाभ लें। जिला कृषि अधिकारी ने राज्य मंत्री सहित अधिकारियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि निदेशालय उत्तर प्रदेश शेष नारायण दुबे, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश कुमार पाठक, खंड विकास अधिकारी पहाड़ी विपिन सिंह सहित संबंधित अधिकारी तथा किसान भाई मौजूद रहे।
विकासखंड रामनगर में विधायक मानिकपुर आनंद शुक्ला ने कृषि मेला के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के हित के लिए कि किसानों की आए कैसे दोगुनी हो इसके लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है उनका आप लोग लाभ उठाएं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जिन किसानों को अभी नहीं मिल पा रही उन्हें दिलाई जाएगी आप लोग फसल बीमा का लाभ उठाएं।तथा जो आज इस मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई हैं उनका आप लोग लाभ उठाएं। कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक सहित सभी अतिथियों का संबंधित अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डीसी मनरेगा दयाराम खंड विकास अधिकारी रामनगर आशाराम सिंह सहित संबंधित अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि व किसान भाई मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट