एक निजी दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार को जान से मारने की दि धमकी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) एक निजी दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार को जान से मारने की धमकी एक निजी स्कूल(प्रेस्टीज इंटर कॉलेज देवरिया उ0प्र0) के कर्मचारी द्वारा फोन पर दी गई। दरअसल मामला पैसे की लेनदेन की थी जिसमें प्रेस्टीज इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने दो निजी अध्यापक(अजीत मौर्या और विकास श्रीवास्तव) के रिक्रुटमेंट गुरुक्षेत्र ग्रुप ऑफ एजुकेशन एंड कंसलटेंसी सर्विसेज द्वारा फरवरी 2020 में कराया था जिसके लिए प्रेस्टीज इंटर कॉलेज देवरिया को ₹25000 रिक्रूटमेंट एजेंसी को देना था। कंसल्टेंसी चार्ज की मांग को लेकर कंसल्टेंसी की तरफ से फोन किए जाने पर प्रेस्टीज इंटर कॉलेज के मैनेजमेंट द्वारा पत्रकार को गाली गलौज देते हुए लखनऊ दूर नहीं है यह कहकर जान से मारने की धमकी दी।

प्रेस्टीज इंटर कॉलेज देवरिया उत्तर प्रदेश: 7081052222
पीड़ित पत्रकार: 7498261755

ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश