वैक्सीन को लेकर क्या बोल दिए दिलीप तिवारी की फिर आ गए सुर्खियों में।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।कोविड 19 टीकों की आपूर्ति भारत में शुरू होने के बाद समाजसेवी दिलीप तिवारी ने भारत के वैज्ञानिकों को बधाई और शुभकामनाएं दीया और उनकी सराहना की साथ ही डाक्टर के सफल प्रयास और मीडिया की अहम भूमिका  से हम इस भयानक महामारी पर काबू पा सकें।
वैक्सीन को आने के बाद समाज में कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा गलत अफवाह की जा रही है तिवारी जी ने कहां की वैक्सीन को लेकर किसी प्रकार का जनपद जौनपुर में संदेह न हों इसलिए प्रथम वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हैं जिससे समाज में किसी भी प्रकार दुष्प्रभाव न हो साथ ही उन्होंने कहा की वह वैक्सीन को लगवानेेे के लिए जागरूक करेेेंगे तिवारी जी महामारी में लगातार जान की परवाह न करते हुए मास्क तथा अन्य जररूत की चीजों का वितरण किया और जनता को जागरूक करते रहे हैं। कोविड-19 के दौरान इनके इस कार्य, की चर्चा क्षेत्र से लेकर प्रदेश स्तर तक व‌ राष्ट्रपति भवन तक भी रहा।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला