**विधायक सोमनाथ भारती की जगदीशपुर थाने से जुड़े केस में जमानत हुई मंजूर ।*

* उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)अमेठी।* -आप विधायक सोमनाथ भारती के जरिये रायबरेली में हुई पुलिस से नोंक-झोंक व अन्य कृत्यों को लेकर दर्ज हुआ था मुकदमा, रायबरेली पुलिस के जरिये भी उस मामले में आप विधायक को वांछित बताते हुए रिमांड को लेकर जारी किया गया था वारंट-बी, आज विधायक की सुनवाई रायबरेली मे भी आज । आज एमपी-एमएलए कोर्ट में जगदीशपुर से जुड़े विवादित बयान के मुकदमे में जमानत पर लगी थी सुनवाई, विधायक सोमनाथ भारती की जमानत हुई मंजूर । विधायक की जमानत पर पैरवी के लिए डटे रहे उनके अधिवक्ता, । बचाव पक्ष के अधिवक्ताओ की दलीलों से संतुष्ट होकर एमपी एमएलए कोर्ट ने विधायक सोमनाथ भारती की जमानत की मंजूरी।आप कायॆकरताओ मे दौडी खुशी की लहर ।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य अमेठी उत्तर प्रदेश भारत