राम मंदिर निर्माण के लिए उत्साह से हुई घोषणाएं जन जन के सहयोग से बनेगा राम मंदिर : शिवप्रसाद

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबडौद जिला प्रचार प्रमुख हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा रामोत्सव निधि समर्पण संग्रह अभियान के प्रथम चरण के उद्घाटन समारोह में विद्या भारती राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मन्ती शिवप्रसाद जी ने संबोधित करते हुए कहा की अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर जन जन के सहयोग से बनेगा एवम् श्री राम जन्मभूमि मुक्ति हेतु विगत 492 वर्षों में राम भक्तों द्वारा किए गए संघर्ष गाथा से अवगत करवाया जिसमें 76 युद्हो में लगभग चार लाख राम भगत शहीद हुए, वर्तमान में 77 वे संघर्ष के पश्चात माननीय सर्वोच्न्यालय के निर्णय अनुसार भव्य मंदिर का निर्माण प्रस्तुत हुआ, उन्होंने 70 एकड़ भूमि में बनने वाला राम मंदिर एवं विभिन्न 20 परियोजनाओं से अवगत कराया एवं संपूर्ण समाज को आह्वान किया कि तन मन धन से इस पुनीत कार्य के लिए समर्पण करें उन्होंने कहा कि यह मंदिर समस्त संतों के आशीर्वाद एवं आध्यात्मिक शक्ति द्वारा संपन्न होगा, कार्यक्रम में रामोत्सव निधि सग्रंह अभियान के सह प्रान्त प्रमुख धनराज मालव जिला संघचालक रामनाथ मालव भी मंच पर आसीन थे।कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न महानुभाव का परिचय विभाग सह निधि प्रमुख ओमप्रकाश गोयल ने करवया|बलिदान हुए चार लाख राम भक्तों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी |ढाई से 3 वर्ष के मध्य श्री राम लल्ला मंदिर ग्रह गर्भ में वीरा जाएंगे जहां पर हजारों राम भक्त दर्शन का लाभ ले सकेंगे काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या में राम मंदिर, तथा कृष्ण मन्दिर हिन्दुओं के आस्था के केन्द्र है | 9 नवम्बर 1989 को शिला पूजन का कार्यक्रम कामेश्वर जी चौपाल के कर कमलो से करवाकर समरसता की मिसाल पेश की | सुप्रीम कोर्ट द्वारा तथ्यों के आधार पर रामलला को जन्मभूमि सौपी | कार्यक्रम में राममंदिर हेतु श्री सुरेश जी छबड़ा के द्वारा तीन लाख एक हजार एक रूपये, नरेन्द्र जी मित्तल द्वारा एक लाख तेरह हज़ार एक सौ ग्यारह रुपये, ओमप्रकाश जी गोयल द्वारा एक लाख ग्यारह हज़ार एक सौ ग्यारह प्रतापसिंह जी सिंघवी विधायक द्वारा एक लाख ग्यारह हज़ार एक सौ ग्यारह, परमानन्द जी मित्तल द्वारा एक लाख ग्यारह हज़ार रुपये, शिवप्रसाद जी शर्मा एक लाख एक रुपये कुन्जबिहारी जी जिन्दल द्वारा एक लाख एक हजार एक सौ ग्यारह रुपये, माणकचंदजी गर्ग सर्राफ एक लाख एक रुपये, नवल जी सिंघल अटरु वाले द्वारा एक लाख एक हजार एक रुपये, वजीर चन्द जी पंजाबी द्वारा इक्यावन हजार, मुकेश जी मिश्र अटरु वालो द्वारा इक्यावन हजार रुपये, परमानन्द जी नागर अटरु द्वारा इक्यावन हजार रुपये द्वारा घोषणा कर अभियान की शुरुआत की, धन्यवाद रामकिशन जी मालव द्वारा किया गया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद