राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद पीपल्दा विधायक राम नारायण जी मीणा की सभा की तैयारी जोरों पर ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा के नेतृत्व में ब्लाॅक स्तर किसान संवाद व परवन नहर सिंचाई योजना मैं छिपाबडौद क्षेत्र की 8 पंचायतों का दौरा किया ब्लॉक मीडिया प्रभारी अनीस खान ने बताया नहर योजना में जोड़ने के लिए 17 जनवरी को 11:00 बजे बाबाजी खो राई मैं विशाल आमसभा सभा के लिए प्रचार प्रसार किया जिसमें पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ आम सभा को संबोधित करेंगे परवन नहर योजना से हमारे क्षेत्र की सर्वाधिक गांव डूब में डूब के बावजूद भी हमारे क्षेत्र की कई पंचायतों को नहर लिफ्ट सिंचाई योजना का पानी नहीं मिल रहा है जिससे हमारे क्षेत्र के कृषक जगत के साथ अन्याय हो रहा है ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा वह परवन नहर संघर्ष समिति छिपाबडौद के सदस्य के साथ ब्रजराज मीणा डोलम भंवरलाल मेहता महावीर धामरोडिया सौभागमल नागर नरेंद्र गुर्जर धनराज टाटू मांगीलाल गुर्जर गिर्राज कालखर बाबूलाल मीणा गुललाई गिर्राज मीणा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता व किसान भाईयों का समर्थन देने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने अपील की।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.