राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढौलम के वार्ड नं 5 हरनावदी जागीर में एक किसान की बारह बीघा जमीन पर उग रही सरसों को अज्ञात चरवाहों द्वारा सरसों की कड़ी फसल में जानवरों द्वारा फसल को चरवाहों ने नष्ट करवा दी गई है। जिसको लेकर हरनावदी जागीर में मुनाफा काश्त कर रहे किसान रमेश चंद्र कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि हरनावदी जागीर में पदम बना की बारह बीघा जमीन को मैंने जो रखी है जिसमें सरसों बो रखी है जो काफी बड़ी हो गई है और जिसमें जुपाई से लेकर वर्तमान समय तक काफी खर्चा हो गया है।ओर चरवाहों ने बिना कुछ सोचे-समझे ही जानवरों से फसल को नष्ट करवा दिया गया है। वही किसान ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि पदम बनाकर 12 बीघा खेत को जो मैंने जो पाई कर रखी है उस डोल नामक खेत में सरसों की फसल बो रखी है जिसे चरवाहों ने नष्ट कर दी गई है यह फसल खेत के निचले वाले कोने में जा किसी को दिखाई नहीं देता ऐसी जगह पर जानवरों को ले जाकर चरवाहों ने खड़े रहकर नष्ट करवा दिया गया है वहीं दूसरी ओर खेत में जानवरों का गोबर भी पड़ा हुआ मिला था सरसो को बुरी तरह से नष्ट किया गया है। किसान ने बताया कि जहां पर चरवाहों ने जानवरों से नष्ट करवाई गई फसल में कौन से भी कम 2 से 3 बोरी का नुकसान है और खेत में काफी लंबी चौड़ी जगह में जहां पर चरवाहों ने जानवरों से नष्ट करवाई गई सरसों के डंठल ही डेंटल खड़े रहे फसल के सरसों की फलियां और पत्ते सब नष्ट कर दिए गए हैं ऐसे में किसान का कहना है कि आखिर किसान कब तक अपने पशुओं पर या अपनी फसलों को चरवाहों से बचा सकता है क्योंकि किसान ने बताया कि कि मैं जब खेत पर गया तो मुझे खेत में जानवरों का गौबर दिखाई दिया गया और जानवरों के पैरों के निशान भी मिले।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.