देव सेना ने जयपुर पहुंचकर कर्नल बैंसला की कुशलक्षेम पूछी

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद गुर्जर समाज के लोगों ने जयपुर पहुंचकर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और जयपुर ग्रेटर नगर निगम पहुंचकर नवनियुक्त महापौर डॉ सौम्या गुर्जर से मुलाकात कर उनको बधाई दी तथा इसके बाद गिर्राज गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि हास्य कवि और युवा दिलों की धड़कन पन्या सेपट से भी मुलाकात की वेदान्त साइन्स क्लासेज निदेशक व देव सेना बारां जिलाध्यक्ष गिर्राज गुर्जर ने साथियों के साथ जयपुर पहुँच की कर्नल बैंसला से मुलाकात व ली स्वास्थ्य कुशलक्षेम की जानकारी वेदान्त साइन्स क्लासेज के निदेशक व देव सेना बारां जिलाध्यक्ष गिर्राज गुर्जर ने साथियों के साथ निजी आवास जयपुर पहुँचकर गुर्जर शिरोमणि माननीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात की व उनके स्वास्थ्य कुशलक्षेम की जानकारी प्राप्त की।गिर्राज गुर्जर ने बताया कि मुलाकात के दौरान कर्नल बैंसला ने समाज के युवाओं व विद्यार्थियों को सन्देश दिया कि अब वक्त आ गया है और वो दिन दूर नही जब समाज के विद्यार्थी विशाल संख्या में सरकार के उच्च प्रशासनिक सेवा पदों व मेडिकल परीक्षाओं में अपना सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेंगे।

कर्नल जी अभी स्वस्थ है ओर उन्होंने समाज हित मे उन्होंने महत्वपूर्ण संदेश दिया है।
आपको जानकारी देकर बता दे कि कुछ दिनों पहले कर्नल बैंसला का स्वास्थ्य खराब हो गया था और उन्हें तत्काल एस.एम.एस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।गुर्जर शिरोमणि कर्नल बैंसला से मिलाप के इस मार्गदर्शक पलो में जिलाध्यक्ष गिर्राज गुर्जर के साथ गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति छबड़ा तह.अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर भाजयूमो जिला उपाध्यक्ष रामपाल दडगस ग्राम पंचायत पाठेड़ा सरपंच कुलदीप गुर्जर पाठेड़ा गुर्जर आर्मी बारां जिलाध्यक्ष व वीर गुर्जर विकास समिति महामंत्री सत्तू गुर्जर बावड़ीखेड़ा गुर्जर छात्र संगठन कोटा संभाग अध्यक्ष राकेश सरसोदिया छबड़ा छीपाबड़ौद पंचायत समिति सदस्त विजेंद्र गुर्जर नयागांव इंटरनेशनल गुर्जर महासभा बारां जिलाध्यक्ष नवल खटाना इत्यादि उपस्थित रहे।*
इस अवसर पर सभी ने कर्नल जी से आशीर्वाद मार्गदर्शन व एक प्रेरणाप्रद मोटिवेशन प्राप्त किया।
गिर्राज गुर्जर के अनुसार साथियों ने कर्नल बैंसला से विचार विमर्श के बाद दोपहर व शाम को जयपुर ग्रेटर नगर निगम पहुँचकर नवनियुक्त महापौर डॉ.सौम्या गुर्जर को बधाई दी।साथ ही राजस्थानी हास्य अभिनेता पन्या सेपट से मुलाकात की।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद