उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर।
।। अति आवश्यक सूचना।।
प्रेस विज्ञप्ति
28वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस-अम्बेड़करनगर की जिला स्तरीय दो दिवसीय ऑनलाइन प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण आज दिनांक 18/01/2021 को मुख्य विषय *”सतत जीवन के लिए विज्ञान*” विषय पर अपने पांच उपविषय के साथ प्रारम्भ की गयी।
🔴🟠🟡 सर्वप्रथम कार्यकम संचालक जिला समन्वयक श्री नीरज यादव जी ने इस कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि बाल वैज्ञानिक कैसे अपना प्रोजेक्ट जिला ,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर शामिल हो सकते हैं।
🔴🟠🟡तदुपरांत आज के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बेड़कर नगर *श्री अतुल कुमार सिंह* के प्रतिनिधि के रूप में जिला समन्वयक प्रशिक्षण *श्री सुरेश कुमार तिवारी* ने आयोजन समिति को इस कार्यक्रम के ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण की प्रसंशा करते हुए विभाग की तरफ से हर सम्भव मदद का आश्वासन देते हुए चुने हुए विषय और उपविषय को महत्वपूर्ण बताते हुए बेसिक और माध्यमिक के बाल वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन किया।
🔴🟠🟡 आज के ऑनलाइन प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण में सर्वप्रथम ए०के०पब्लिक स्कूल के बाल वैज्ञानिकों ने श्री अतुल जी के निर्देशन में *प्लास्टिक रिसाइक्लिंग* थीम के अन्तर्गत उपविषय डिज़ाइन और डेवेलपमेंट पर बेहतरीन प्रस्तुति दी।
🔴🟠🟢इसके बाद जिले के नामांकित सभी स्कूलों ने अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के निर्देशन में एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियां हिन्दी और अंग्रेजी में दी जो कि आज के उपविषय-
1- *सतत जीवन हेतु पारितंत्र* !
2- *सतत जीवन हेतु उचित प्रौद्योगिकी*!
3- *सतत जीवन हेतु समाजिक नवाचार*!
4- *सतत जीवन हेतु विकास,मॉडलिंग एवं योजना बनाना*!
5- *सतत जीवन हेतु पारम्परिक ज्ञान प्रणाली* पर आधारित था।
🟠🔴🟡 आज के कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में श्री सुशीलकांत दूबे जी, श्री श्याम मोहन जी, श्री विवेक जायसवाल जी, पूर्व जिला समन्वयक श्री प्रवीण सर् और डॉ बजरंगी यादव जी ने बाल वैज्ञानिकों से प्रश्न पूछकर उनका मूल्यांकन भी किया गया और उचित मार्गदर्शन भी दिया।
🔴🟠🔴 कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि *डॉ एस०के० सिंह* राज्य समन्वयक रा०बा०वि०कांग्रेस उ०प्र० ने जुड़कर इस कार्यक्रम के बाल वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन किया।
🔴🟡🟠कार्यक्रम के अन्त में जिला समन्वयक अकादमिक श्री निरंजन लाल और जिला समन्वयक रा०बा०वि०कांग्रेस० श्री नीरज यादव ने आज के कार्यक्रम में जुड़े सभी बाल वैज्ञानिकों,मार्गदर्शकों,प्रधानाचार्य को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
🔴🟠🟡आज के कार्यक्रम के संरक्षक व मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अतुल कुमार सिंह अम्बेडकर नगर और जिला विद्यालय निरीक्षक अम्बेडकरनगर श्री विनोद सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला आयोजन समिति में श्री अनिल कुमार ,श्री विजयचन्द ,श्री विवेक वर्मा और तकनीकी सहयोग श्री सर्वजीत सिंह , श्रीमती श्वेता सिंह ,श्री रवि प्रकाश चौधरी ,श्री मयंक कुमार गुप्ता ने दिया और कार्यक्रम की रिपोर्टिंग श्री श्याम सिंगार यादव ने किया।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरोचीफ अंबेडकरनगर।
You must be logged in to post a comment.