उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) प्रदेशभर की 3693 पीएचसी को अपग्रेड करके सीएचसी में तब्दील किया जाएगा। इसके लिए शासन से कवायद शुरू कर दी गई है। सभी जिलों के सीएमओ को निर्देशित किया गया हैं कि जहां कही भी पीएचसी चल रही हैं वहां पर सीएचसी भवन का निर्माण कराकर पीएचसी को सीएचसी में तब्दील कर दिया जाए। ताकि ग्रामीण इलाके के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
शासन ने जिले और मंडलीय चिकित्सालय में आए दिन बढ़ रही भीड़ को देखते हुए ग्रामीण इलाके में ही मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके लिए ग्रामीण इलाके में संचालित हो रही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत कर उन्हें सीएचसी में तब्दील करने का फरमान जारी किया है। प्रदेश के समस्त जिले के सीएमओ को निर्देशित किया हैं कि जहां-जहां पीएचसी चल रही हैं, उन्हें अपग्रेड करके सीएचसी में तब्दील किया जाए। ताकि ग्रामीण इलाके के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए लंबी दूरी तय करके जिले के चिकित्सालयों में नहीं आना पड़े। उन्हें उनके गांव के आसपास ही सरकारी अस्पताल में इलाज मिल जाए। हालत गंभीर होने पर ही उन्हें जिला या मंडलीय चिकित्सालय आना पड़े। ऐसा करने से एक तो जिले के चिकित्सालय में भीड़ कम होगी और दूसरे ग्रामीण इलाके के मरीजों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। साथ ही उनका समय बचेगा और आर्थिक रूप से कोई खर्च भी वहन नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश में 3693 पीएचसी व 773 सीएचसी है
मौजूदा समय प्रदेश में 3693 पीएचसी व 773 सीएचसी है। नए निर्देश के तहत 3693 पीएचसी को सीएचसी में तब्दील कर दिया जाएगा। कुछ स्थानों पर तो भवन हैंडओवर होने से पहले ही स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है।
संपादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.