जौनपुर: सोमवार से शुक्रवार तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित,*

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर। विद्युत उपकेंद्र शाहगंज की क्षमता वृद्धि के चलते उक्त उपकेंद्र से जुड़े सभी उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति सोमवार से शुक्रवार तक बाधित रहेगी।
यह जानकारी अधिशासी अभियंता बिजली रामनरेश ने दी है। बताया कि बिजली उपकेंद्र शाहगंज में 40 एमवीए के ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाकर उसके स्थान पर 63 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक चलेगा।
इस बीच उक्त उपकेंद्र से जुड़े होने वाले टाउन प्रथम व द्वितीय, सुइथाकला, पिलकिछा, जौनपुर, सोंगर व शाहगंज सभी उपकेंद्रों की आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस बीच सभी केंद्रों को बारी-बारी से यथासंभव बिजली आपूर्ति की जाएगी।

संपादक अभिषेक शुक्ला