*बर्ड फ्ल्यु से नारेड़ा जागीर में तोता और गुलखेड़ी में टिटहरी ने तोड़ा दम,,,, उपेंद्र मालव*

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)बारा छिपाबड़ोद उपखंड क्षेत्र में बर्ड फ्लू के कारण लगातार हो रही मौतों को लेकर

सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र कुमार मालव देवरी जोधा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि पहले तो लगातार 9 माह से कोरोना वायरस जैसी भयंकर वैश्विक बीमारी महामारी के कारण काफी समस्याओं का तथा हर तरह के से हानी हुई उसके बाद में बर्ड फ्लू नामक बीमारी से पक्षियों की लगातार हो रही मौतें जिससे हमारे पालतू पक्षियों मैं बर्ड फ्लू की बीमारी को लेकर बड़ी चिंता जताई जा रही है कहीं बर्ड फ्लू नामक बीमारी की चपेट में हमारे पालतू जानवर पशु एवं पक्षियों की चिंता जताई जा रही है वही ग्राम पंचायत दीगोद जागीर के लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत दीगोद जागीर के गांव नारेडा जागीर में भी बर्ड फ्लू से एक तोते की मौत हुई तो वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत पछाड़ के गांव गुलखेड़ी में कांग्रेस नेता और मानवाधिकार एंटी करप्शन मिशन के तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार जारवाल ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि ग्राम पंचायत पछाड़ के गांव गुलखेड़ी में बर्ड फ्लू नामक बीमारी से ग्रसित होकर एक टिटहरि ने दम तोड़ दिया कोरोना महामारी ओर बर्ड फ्ल्यु से निपटना पहली प्राथमिकता नो माह से जहां पुरा देश का जन जीवन अस्त व्यस्त था कोरोना वायरस जैसी भयंकर वैश्विक बिमारी महामारी के कारण वहीं एक ओर सबसे बड़ा सवाल अब यह उठने लगा की वर्तमान स्थिति में वर्तमान स्थिति में तीव्रगति से बढ़ रहा बर्ड फ्ल्यु जैसा भयंकर रोग जिसके कारण सैकड़ों की संख्याओं में पक्षियों की मौतें हो रही है। जिसको दैखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र कुमार मालव देवरी जोध ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि कोरोना वायरस जैसी भयंकर वैश्विक बिमारी महामारी ओर बर्ड फ्ल्यु जैसे रोगों से निपटना ही सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। उपेंद्र कुमार मालव ने बताया कि सबसे पहली प्राथमिकता जिले में कोरोना वायरस ओर बर्ड फ्ल्यु से निपटने की है।क्षैत्र में बढ़ रहे बर्ड फ्ल्यु एक चिंता का विषय।मालव ने कहा कि वर्तमान समय में छीपाबड़ौद पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों मे कौओं के मरने की खबर से ग्रामीण इलाकों में अफरा तफरी मच गई।अब तो ग्रामीण क्षेत्रों भय बना हुआ है की अब हमारे पालतू पशुओं में ऐसी कोई बिमारी न आ जाए जिसको लेकर उपेंद्र कुमार मालव ने क्षैत्र में लगातार हो रही कौओं की मोतों पर वार्तालाप कर इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए उन्होंने कहा कि बारां जिले में कौओं समेत कई पक्षियों की मौत हो गई।मरने वाले पक्षियों में तोता और टिटहरी समेत बगुले व कबुतर भी शामिल है। बर्ड फ्ल्यु का संक्रमण के ओर फैलने की संभावना बढ़ा दी गई है। इससे सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र कुमार मालव ने बताया कि इस रोग से क्षेत्र में दहशत बढ़ रही है।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद