**प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल की महिला जिला का हुआ गठन **

दैनिक कर्म भूमि (उत्तर प्रदेश) -शाहजहांपुर आज दिन सोमवार को समय करीब दोपहर 1 बजे प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक का आयोजन हनुमत धाम के पास स्थित परी भोजनालय पर महिला सभा जिलाध्यक्ष रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व चेयरमैन श्रीं मति सरोज गुप्ता को आमंत्रित किया गया कार्यक्रम का संचालन वविता गुप्ता द्वारा किया गया, कार्यक्रम में अंजलि गुप्ता को संरक्षक, रम्मन गुप्ता को बारिष्ठ उपाध्यक्ष, सुनीता गुप्ता को महामंत्री,ज्योति ओमर को कोषाध्यक्ष,स्वाति शर्मा और पूनम मिश्रा को जिला महासचिव एवं कुमुद गुप्ता, बबीता गुप्ता एवं शोभा गुप्ता को सर्व सम्मति से उपाध्यक्ष चुन कर मनोनीत किया गया जिलाध्यक्ष रेखा गुप्ता ने सभी को सभी के पद देने के बाद उज्जवल भविष्य की कामना की रेखा गुप्ता ने बताया कि वह शीघ्र ही नगर इकाई का भी गठन करेंगी…
ब्यूरो रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर