पुलिस थाने से महज 500, गज की दूरी पर डबल मर्डर से

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) स्योहारा:बिजनौर। प्रदेश में अपराधियो के हौसले अपनी चरम सीमा पर है हर दिन बलात्कार, हत्या, जैसी वारदाते आम हो गई है, अपराधियो के दिल से पुलिस का खोफ़ निकल चुका है, इस सबके विपरीत शासन ने भी पुलिस को अनेको ऐसे कामो में उलझाकर रख दिया है जो उसके करने के नही है, बरहाल नगर थाना भवन से महज चन्द गज की दूरी पर रात के अंधेरे में बुजुर्ग मियां बीवी की हत्या कर अपराधियो ने स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्रवासियों को अपराध व भय मुक्त माहौल उपलब्ध कराने के दावों पर फिर से सवालियां निशान लगा दिया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  पर्व विधायक हाज़ी अब्दुल वहीद के सामने वाली गली में रहने वाले बुजुर्ग दम्पत्ति वकीला व उसके पति अब्दुल मलिक की रात के किसी पहर दर्दनाक हत्या कर दी गई मामला पुलिस थाने के पास का होने की वजह से डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस बिना देर किए मौके वारदात पर पहुची और खून से लथपत शरीर को सरकारी अस्पताल पहुचाया जहां पर डॉक्टरों ने पति पत्नी की मौत की पुष्टि कर दी।

इस घटना में अपनी जान गवाने वाले दम्पति की बेटी के मुताबिक़ मुफ़्फ़रनगर निवासी उसके पति रिजवान ने ही उसके मां बाप की हत्या को अंज़ाम दिया है, जिससे उसका पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था, पूरे मामले पर पुलिस का बयान आना बाकी है।

ब्यूरो रिपोर्टर दिव्या सिंह बिजनौर