उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट धर्म नगरी में अब चार इंची होल से की जाने वाली अवैध ब्लास्टिंग से कांप रही धरती। जिम्मेदारों ने चुप्पी साध ली है आखिर इसका राज क्या है यह जानने के लिए लगातार क्षेत्र की जनता मीडिया से बातें कर रही है आखिर अवैध ब्लास्टिंग को लेकर चित्रकूट प्रशासन के साथ खान सुरक्षा निदेशालय क्यों कर रहा है खानापूर्ति आम आदमी के स्वास्थ्य को लेकर क्यों चिंतित नहीं है विभाग लोगों में यह आम चर्चा का विषय बना हुआ
मामला है भरतकूप थाना क्षेत्र के गोंडा, भोरा व बजनी पहाड़ का जंहा विगत वर्षों से चार इंची होल के अवैध ब्लास्टिंग की आवाज से लोगों का जीना दुश्वार कर दी है आपको बता दें कि नजदीकी क्षेत्र के लोगों के घर की दीवारों सहित मासूम बच्चे की जिगर काप उठते हैं अवैध ब्लास्टिंग की आवाज से यहां तक कि मासूम बच्चे घरों के अंदर ना तो सो सकते ना ही घर के बाहर खेल सकते हैं क्योंकि चार इंच होल की अवैध ब्लास्टिंग की आवाज इतनी भयानक है जैसे कि मान लो धरती ही पाताल लोक पर समाई जा रही हो ग्रामीणों का कहना है कि ब्लास्टिंग इतनी ज्यादा गहराई से की जाती है कि आसपास के एरिया के घरों की दीवारें भी ब्लास्टिंग की आवाज से फट गई हैं वही ब्लास्टिंग से उड़ने वाली धूल की वजह से आसपास के एरिया में वायु प्रदूषण भी फैल चुका है जिसकी वजह से छोटे मासूम से लेकर बड़े जवान तक अब तपेदिक टीबी, दमा अस्थमा व अन्य कई फेफड़ों की बीमारियों से जुड़ने लगे हैं ग्रामीण लगातार अपनी आवाज भी उठा रहे हैं लेकिन पता नहीं इस ब्लास्टिंग को न रोक पाने का वास्तविक रहस्य क्या है आखिर जांच में आने वाले प्रदूषण विभाग से लेकर खान सुरक्षा निदेशालय वाराणसी की टीम तक क्यों नाकाम साबित हो रही है कहीं इसमें चढ़ौती का रहस्य तो नहीं है। जो जांच के नाम पर विभाग लगातार खानापूर्ति कर रहा है और ग्रामीण महामारी की चपेट में आकर मौत की ओर जा रहे हैं। वही अब देखना यह होगा कि आखिर कब तक जांच करने वाली विभागीय टीम उच्च स्तरीय अधिकारी के आंखों पर स्वयं स्वार्थ के लिए धूल झोंकते रहेंगे और मासूम से जवानों तक की जिंदगी पर्यावरण प्रदूषण से फैलने वाली महामारी से जूझती रहेगी।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.