अयोध्या भारत की सांस्कृतिक राजधानी – विकास राज

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां नाहरगढ़ -राम मंदिर निर्माण हेतु देश भर में चलाए जा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महाअभियान के तहत नाहरगढ़ कस्बे में बुधवार को श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान कार्यालय का विधिवत उद्घाटन बुधवार को किया गया। अभियान के नाहरगढ़ खण्ड संयोजक राधेश्याम जिंदल ने बताया कि श्री राम जन्म भूमि अयोध्या पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु देश के प्रत्येक परिवार तक पहुंच कर मंदिर निर्माण में समर्पण के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके निमित्त नाहरगढ़ खंड में बुधवार को कार्यालय का उद्घाटन कर समर्पण महाभियान का शुभारंभ किया गया है

इस महाअभियान का उद्देश्य प्रत्येक घर से राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण के रूप में सहयोग राशि एकत्रित करना है जिसके तहत अभियान टोलिया घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे
कार्यालय उद्घाटन से पूर्व कस्बे के अग्रवाल धर्मशाला में एक संगोष्ठी आयोजित की गई जहां पधारे हुए संत माधव दास जी महाराज ने श्री राम की चित्र पर दीप प्रज्वलित कर विधिवत पूजा अर्चना की ओर शुभारंभ किया।
जिला संघचालक राधेश्याम जी गर्ग ने संगोष्ठी में उपस्थित कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के लोगों से राम मंदिर निर्माण हेतु अपने सामर्थ्य से अधिक सहयोग करने और तन मन धन से इस अभियान का हिस्सा बनने का आह्वान किया।इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बाराँ विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख राजेंद्र शर्मा ने राम मंदिर निर्माण हेतु लगभग 500 वर्षों से जारी संघर्ष के बारे में अवगत कराया उन्होंने बताया कि लाखों राम भक्तों ने मंदिर निर्माण के संघर्ष में अपना बलिदान दिया। वही विभाग प्रचारक विकास राज ने भी श्रीराम के जीवन चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि राम मंदिर राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक होगा राम मंदिर सिर्फ एक मंदिर नहीं यह एक राष्ट्र मंदिर है यह हमारी संस्कृति हमारे धार्मिक महत्व को बचाए रखता है । हमारे देश में भी राम मंदिर एक हमारे धार्मिक प्रतीक के रूप में भव्य निर्माण किया जाएगा।
खंड संचालक रोहित जी चौधरी ने अभियान की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अभियान 15 जनवरी से 15 फरवरी तक 2 चरणों में चलेगा जिसमें क्षेत्र के सभी गांवों में प्रत्येक घर तक जाकर कार्यकर्ता संपर्क करेंगे। रोहित चौधरी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।शांति मंत्र के साथ समारोह का समापन किया गया। *ऐसा होगा मंदिर का भव्य निर्माण* विभाग प्रचारक विकासराज ने बताया कि भव्य राम मंदिर का कुल क्षेत्रफल 2.7 एकड़ है जहां मंदिर का कुल निर्माण क्षेत्र 57400 वर्ग फुट हैं जिसमें 360 फीट कुल लंबाई और 235 फीट कुल चौड़ाई रहेगी मंदिर की शिखर तक की कुल ऊंचाई 161 फीट है वह मंदिर परिसर में कुल 5 मंडप बनाए जाएंगे और कुल 3 तल होंगेजहां प्रत्येक तल की ऊंचाई 20 फिट रहेगी वही मंदिर परिसर में पुजारी आवास व्यवस्था व सुरक्षा कर्मियों के निवास हेतु व्यवस्था की जाएगी तथा अयोध्या धाम को एक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में तैयार किया जाएगा ।
समर्पण के लिए बढ़-चढ़कर आगे आए राम भक्त इन्होंने की घोषणाए राम मंदिर निर्माण हेतु महाअभियान के तहत राम भक्त बढ़-चढ़कर अपना समर्पण कर रहे हैं जिस के निमित्त नाहरगढ़ कस्बे में रामेश्वर गर्ग ने 51 हजार रुपए राशि समर्पण के रूप में देने की घोषणा की है।वही देवकिशन नागर, कोमल प्रसाद नागर, मुरलीधर भार्गव, रामबाबू नागर खेड़ली, राजेंद्र शर्मा, बृजमोहन सोनी ने 21-21 हजार रुपये की राशि समर्पण के रूप में देने की घोषणा की है।
12 वर्षीय बालिका प्रतिमा ने दिए अपनी गुल्लक से 1100 रुपए अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम के मंदिर के लिए हर कोई दिल खोलकर समर्पण कर अभियान का हिस्सा बन रहे है जिसके निमित्त भंवरगढ़ निवासी कक्षा 6 में पड़ने वाली 12 वर्षीय बालिका प्रतिमा पुत्री विनोद ने अपनी गुल्लक से 11 सो रुपए निकालकर राम मंदिर के निर्माण हेतु भेंट किए हैं जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है वह उस से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में लोग समर्पण कर रहे हैं।निवेदक राधेश्याम जिंदल अभियान खंड प्रमुख रिपोर्ट राजेन्द्र शर्मा बारां।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद 9521669762