राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद पुलिस ने खैर की लकड़ी चोरी कर ले जाते वक्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी राम स्वरूप मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है।कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक बारा विपीन बंसल ने बताया कि जिले में अवैध शराब तस्करी अवैध मादक पदार्थ तस्करी , अवैध हथियार तस्करी व अन्य अवैध कार्यों की रोकथाम के लिये जिले के प्रत्येक थानो को समय समय नाकाबंदी के आदेश दिये जाते है , नाकाबंदी आदेश की पालना मे दिनांक 19.01.2021 को रामस्वरूप थानाधिकारी थाना छिपाबड़ौद ने मय जाप्ता द्वारा दौराने नाकाबन्दी अकलेरा रोड चांदबरडी तिराये के पास छीपाबडौद पर मुलजिम जाकिर पुत्र हमीद जाति मुसल मान उम्र 22 साल निवासी नृसिंहपुरा थाना मोठपुर जिला बारां (राज0) व मुल्जिम 2. आकीब पुत्र अरशद अली जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी कोङियापाटन थाना मनोहरथाना जिला झालावाङ द्वारा एक सफेद रंग की गाडी ओमनि वैन मे भरकर ले जा रहे गीली लकडी खैर के 90 नग बरामद कर प्रकरण संख्या 42/2021 धारा 379 भादस व 41,42 फोरेस्ट एक्ट मे दर्ज कर मुलजिमो से गहनता से अनुसंधान जारी है ।
*इन मुलजिमों को किया गिरफतार* 1.जाकिर पुत्र हमीद जाति मुसलमान उम्र 22 साल
निवासी नृसिंहपुरा थाना मोठपुर जिला बारां (राज0) 2.आकीब पुत्र अरशद अली जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी कोङियापाटन थाना मनोहरथाना जिला झालावाङ *पुलिस थाने की टीम में यह रहे मौजूद* रामस्वरूप मीणा उपनिरीक्षक थानाधिकारी रमेशचन्द हैड कांस्टेबल 900
राजेन्द्र कांस्टेबल 1226
कंवरपाल कांस्टेबल 1317
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद 9521669762
You must be logged in to post a comment.