पीडी खाता के विरोध में सरपंचों ने पंचायतों पर जड़ें ताले

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र की तीस ग्राम पंचायतों समेत राजस्थान की 11334 ग्राम पंचायतों में प्रदेशभर के सरपंचों ने जड़ा ताला ग्राम पंचायत पछाड़ की सरपंच साहिबा श्रीमती सरिता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि राज्य सरकार द्वारा सरपंचों का अधिकार छीना जा रहा जैसे कि पहले जो पैसा ग्राम पंचायतों के फंड में आता था उसे अब राजस्थान सरकार ने ग्राम पंचायत के फंड में नहीं डालकर सीधा ट्रैजरी में डाला जा रहा है। जिसके विरोध को लेकर आज हमने ताला लगा दिया है।

पीडी खाता के विरोध में ग्राम पंचायत में तालाबंदी करते हुए पीडी खाता हूं के विरोध में ग्राम पंचायत पर पछाड सरपंच सरिता शर्मा तालाबंदी करते हुए।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद