राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद एवं तहसील मुख्यालय स्थित तहसील क्षेत्र में सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए बताया गया है कि छीपाबडौद 21 जनवरी गुरुवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की पहल पर सामाजिक सरोकार की श्रखला में आज बालिका स्कूल सारथल में बालिकाओं को निःशुल्क मास्क वितरित किये गये!संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि हर वर्ष संघठन की ओर से विवेकानंद जयंती से सुभाषचन्द्र बोस जयंती तक सामाजिक सरोकार के विभिन्न कार्य किये जाते है! इसी कड़ी में आज वरिष्ठ समाज सेवी पीयूष जैन के सहयोग से उनके पिताजी स्वर्गीय हीरालाल जैन की स्मृति में निःशुल्क मास्क वितरित किये गए! इस अवसर पर अतिथि के रूप में पधारे सारथल थाना सहायक प्रभारी विजयसिंह ने बालिकाओं को सड़क सुरक्षा के नियमो की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हमेशा रोड़ पर बायीं और चले तथा हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से जरूर भी करे!प्रधाना अध्यापक दुर्गालाल सुमन ने बालिकाओं को कोविड के नियमो की जानकारी देते हुये कहा कि हमेशा मास्क का उपयोग करे व सेनाइजर का प्रयोग करते हुए नियमित साबुन से हाथ जरूर धोए!विशिष्ठ अतिथि के रूप पीईओ सुरेंद्र कुमार,बालिका स्कूल के डीडीओ कौशल किशोर जाटव व्याख्याता नरेंद्र कुमार सन्त सीताराम बैरवा देवकरण नागर शुभकरण सिंह मदनलाल वर्मा,चन्द्रेश शर्मा मोहनलाल मीना, लोकेश मावई सहित ने विचार व्यक्त किये!
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.