उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।सचिव कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग/नोडल अधिकारी जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा तहसील सदर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने कहा कि लोगो से अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराये। अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रार कानूनगो अशोक श्रीवास्तव से पूछा कि मालकान रजिस्टर ऑनलाइन हुआ है कि नही, उन्होंने पूछा कि प्रतिदिन खतौनी की कितनी नकल दी जा रही है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि तहसील के कार्यालय में साफ-सफाई रखे तथा अभिलेखो का रख-रखाव अच्छी तरह से किया जाय।
नोडल अधिकारी के द्वारा उ.प्र. स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड जौनपुर द्वारा बनाई जा रही वीवीपैट भंडारण हेतु गोदाम का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधि0अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को अधिकृत किया कि बिल्डिंग एव अन्य चीजों की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट दें।
नोडल अधिकारी द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि लक्ष्य के सापेक्ष कम कोरोना वैक्सीन लगाई गई है जिस पर उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि वैक्सीन लगाने के लिए लोगों में जागरूकता लाई जाए जो व्यक्ति वैक्सीन लगवा चुके हैं उनकी फोटो लगाई जाए और वीडियो बनाकर अन्य लोगों को भी जागरूक करे साथ ही कलेक्ट्रेट एवं प्रत्येक सीएचसी पर उन्हें संम्मानित किया जाये। नोडल अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में एंटीजेन किट की कमी न होने पाए। अस्पताल मैनेजर अभिषेक रंजन को निर्देश दिया कि दो लोगों की ड्यूटी लगा दे जो अस्पताल में आने वाले मरीजों को संबंधित चिकित्सकों के बैठने के स्थान एवं अन्य जानकारी प्रदान करें, जिससे मरीजों को अस्पताल में आकर भटकना न पड़े। इस दौरान नोडल अधिकारी के द्वारा बहिरंग विभाग, ओपीडी हड्डी रोग, ओपीडी जनरल सर्जरी का निरीक्षण किया गया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राकेश कुमार को निर्देश दिया कि अस्पताल को साफ-सुथरा एवं सुव्यवस्थित रखें। मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना न पड़े। उन्होंने निर्देश दिया कि इलाज कराने आने वाले मरीजों का एंटीजेन किट से जांच करने के उपरांत पंजीकरण किया जाए। इस दौरान नोडल अधिकारी को कुछ लोगों के द्वारा एण्टीरैबीज के इन्जेक्शन उपलब्ध न होने की शिकायत की गयी, जिस पर नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि सरकारी दाम पर प्राइवेट एंटी रैबीज किट खरीदकर उपलब्ध कराई जाए।
नोडल अधिकारी द्वारा कोतवाली जौनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने त्यौहार रजिस्टर, तामिला रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, थाना समाधान रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश देते हुएए कहा कि थाना समाधान दिवस तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को समय से एवं गुणवत्तापूर्ण करे। उन्होंने कहा कि कोतवाली परिसर में साफ-सफाई नियमित रुप से की जाय। नोडल अधिकारी ने प्रत्येक शिकायत को रजिस्टर में दर्ज करने तथा निस्तारण के पश्चात शिकायतकर्ता को निस्तारणे आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक शहर डा0 संजय कुमार, उपजिलाधिकारी सदर नितिश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.