पत्रकार एशो.प्रयागराज उ.प्र. का तहसील अध्यक्ष बनने पर क्षेत्रीय लोगों ने किया जगह – जगह मिठाई खिलाकर किया सारस्वत सम्मान, जताया हर्ष 🌹👍❤🌹निष्पक्ष लेखनी के चलते समाज के हर तबके के लोगों से मिल रहा अपार स्नेह ❤👍🌹

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)प्रतापगढ़। पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज उ.प्र.के प्रांतीय कार्यकारिणी के प्रांतीय संरक्षक कमलाकर सिंह, प्रांतीय महामन्त्री अशोक पाठक, प्रांतीय संयोजक पीसी पाण्डेय एंव जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ अभिषेक शर्मा के संस्तुति पर पत्रकार

अरविन्ददुबे को लालगंज तहसील इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए लालगंज तहसील क्षेत्र के हन्डौर चौराहे पर पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज‌ सिंह के नेतृत्व मे सारस्वत सम्मान कर एंव मिठाई खिलाकर खुशी का किया इजहार । इस दौरान पूर्व प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह ने कहा कि गांव के मान को जनपद ही नही वरन पूरे प्रदेश मे बढ़ाने एंव समाजहित‌ मे कार्य करते हुए पत्रकारिता के नए आयाम को हासिल करने पर पूरे गांव के लोगों मे खुशी है । यदि कहीं भी पत्रकारों पर उत्पीड़न होता है तो हम सभी आपके व आपके संगठन के साथ सदैव खड़े रहेगें । इसके पश्चात पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ने वरिष्ठ पत्रकार डा. रणजीत सिंह, पत्रकार संजीव तिवारी,पत्रकार राजीव तिवारी, पत्रकार कुलदीप तिवारी को भी सम्मानित कर किया अभिनन्दन । इस दौरान गौरीशंकर दुबे, मो.मकबूल, राकेश शुक्ल उर्फ नानबाबू , मो.इश्तिखार, लक्ष्मीकांत दुबे, राजेश दुबे, डा. शमशुल, मो.मकबूल, सल्लन वेग, मोनू दुबे, मुकेश दुबे, भारतलाल कनौजिया एंव जनसत्ता लोकतांत्रिक दल किसान प्रकोष्ठ के जिला महासचिव राजकुमार द्विवेदी, वरिष्ठ समाजसेवी पं. शारदा प्रसाद मिश्र आदि मौजूद रहे । इसके अलावां लालगंज के फायर स्टेशन के पास नीलम असहाय सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरकेश विश्वकर्मा बाबा एंव संस्थान के अन्य पदाधिकारियों ने पत्रकार अरविन्द दुबे का सारस्वत सम्मान कर एंव प्रतीक चिन्ह भेंट कर तथा मिठाई खिलाकर खुशी का किया इजहार । इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष बाबा हरकेश विश्वकर्मा ने कहा कि समाज के हर एक तबके को न्याय दिलाने एंव देश दुनिया मे घटित होने वाले प्रत्येक घटनाक्रम को समयानुसार जनहित मे प्रसारित करते रहते हैं । समाज हित मे कार्य करते हुए यदि कभी भी पत्रकारों मुसीबत या परेशानी आती है तो ऐसे संस्थान मे उनकी समस्याओं का निराकरण कराने मे अग्रणी भूमिका निभाते हैं । इसके पश्चात जिला पंचायत सदस्य श्रीकृष्ण विश्वकर्मा ने कहा कि सर्दी, गर्मी, बरसीत हर मौसम मे चौबीसों घन्टे पत्रकार समाजहित मे कार्य करते हुए प्रत्येक घटनाक्रम को सही तरीके से जनता तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। कभी – कभार पत्रकारों को खबरों को न प्रसारित करने के लिए समाज के कुछ पथभ्रष्ट लोग दबाव भी बनाते हैं उनका उत्पीड़न करते हैं जिससे पत्रकार बन्धुओं के सम्मान को ठेस पहुंचता है बावजूद इसके सच्चे कलमकार बिना डरे व बिना दबाव के समाज के उस परिदृश्य को समाज के सामने लाने का कार्य करते हैं जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं उससे भी कहीं अधिक बधाई के पात्र हैं पत्रकार हित मे बने ऐसे संगठन जो पत्रकारों को आत्मीय बल देते हैं । इसके पश्चात नीलम असहाय सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि आज के दौर मे पत्रकारिता करना उतना ही कठिन है जितना सागर के गहराई जल मे खड़ा होना बावजूद इसके अरविन्द दुबे ने जिस प्रकार से अपने कर्तव्य निष्ठा व निष्पक्ष लेखनी के बदौलत समाज के हर तबके के लोगों के प्रेम व स्नेह को हासिल किया है वह काबिले तारीफ है । आगे उन्होने संस्थान के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज उ.प्र. पत्रकार हित मे कार्य करते हुए नित नए आयाम को हासिल करें ।इस दौरान संस्थान के हरकिशन दीवाना, अवधेश सिंह, उपाध्यक्ष शानू विश्वकर्मा, महासचिव राजकुमार द्विवेदी एडवोकेट, श्याम नारायण, अंकित, शिव वर्मा, श्याम अनुज, अरुण प्रताप उर्फ सोनू ,संतोष वर्मा, अस्मिता राय, सूर्य कली, उषा देवी, वंदना वर्मा, शिव कुमारी संस्थान के समस्त सदस्य एंव पदाधिकारी मौजूद रहे जिन्होने अरविन्द दुबे को पत्रकार एशोशिएसन प्रयागराज उ.प्र. का तहसील अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी का इजहार किया ।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य  प्रयागराज उत्तर प्रदेश