मारपीट मे पति पत्नी घायल, केस

उत्तर प्रदेश(🌹 राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि🌹)लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने पेड़ काटने के विवाद मे पीड़ित व उसकी पत्नी को मारने पीटने को लेकर दो आरोपियो के खिलाफ गुरूवार को केस दर्ज किया है। हण्डौर गांव के देवेन्द्र दुबे ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती बीस जनवरी को गांव के तरन दुबे तथा शीतला प्रसाद एकराय होकर उसके दरवाजे आ धमके। आरोपियों ने पेड़ काटने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। आरोपियो ने पीडित व उसकी पत्नी को लाठी डण्डे से मारपीट कर चुटहिल भी कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तरन समेत दो के खिलाफ मारपीट व धमकी का केस दर्ज किया है।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश