भारी मात्रा मे शराब बरामद, आरोपी गया जेल

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर पुलिस ने बुधवार की रात औचक दबिश देकर भारी मात्रा मे अवैध देशी शराब की बरामदगी की है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत मे लेने मे भी सफलता ली है। सांगीपुर एसओ सतीश कुमार पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त पर निकले थे। मुखबिरी सूचना पर ओरीपुर नौगीर के सूबेदार का पुरवा मे पुलिस ने दबिश दी तो स्कार्पियो पर लदी अवैध शराब के कारोबारी भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर स्कार्पियो की घेराबंदी की तो एक आरोपी पुलिस के हत्थे लग गया। जबकि दो आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। स्कार्पियो पर पुलिस ने अटठाईस पेटी लदी देशी शराब बरामद की तो वहीं तीन ड्रम मे भरी डेढ़ सौ लीटर शराब को भी कब्जे मे लेने मे सफलता ली। गुरूवार को पुलिस ने आरोपी सूबेदार का पुरवा के नन्हे सरोज व दो अन्य के खिलाफ आबकारी अधिनियम का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी नन्हें सरोज को जेल भेज दिया। अवैध शराब की बरामदगी की सूचना मिलने पर सीओ जगमोहन भी सांगीपुर थाना पहुंचे। सीओ ने बड़ी मात्रा मे शराब की बरामदगी मे सफलता मिलने पर एसओ समेत पुलिस टीम की सराहना की। वहीं गुरूवार को शराब बरामदगी को लेकर थाना क्षेत्र मे हडकंप का माहौल दिखा।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश