शिक्षक संघ में नन्दलाल केसरी तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा के वार्षिक चुनाव थाने के सामने स्थित सीनियर स्कूल में सम्पन्न हुये!चुनाव अधिकारी अधिकारी अनिता शर्मा और पर्यवेक्षक जमनालाल महावर ने बताया कि निर्धारित समय तक अध्यक्ष सहित सभी पदों के लिये एक एक आवेदन ही प्राप्त हुये जिसमे नन्दलाल केसरी को तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया! इसके साथ ही सभाध्यक्ष पद पर शिवलाल योगी उपसभा अध्यक्ष रामस्वरूप मीना व सिराज अहमद, मंत्री कमलेश गुर्जर वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन,उपाध्यक्ष जगदीशप्रसाद लोधा,महिला उपाध्यक्ष प्रमिला चंदेल, कोषाध्यक्ष ललित चित्तोड़ा निर्वाचित हुए!कार्यकारिणी सदस्य हेतु प्राधानाचार्य वर्ग से विक्रमसिंह हाड़ा,प्राध्यापक वर्ग से व्याख्यता मनोज नामदेव, वरिष्ठ अध्यापक से देवकरण नागर, अध्यापक से मुरलीधर सेन, पंचायत शिक्षक से घनश्याम राठौर,संस्कृत से प्रह्लाद योगी, प्रबोधक से रामकरन कुमावत, शारीरिक शिक्षक से चेतन गुर्जर,निजी विधालय से विनोद गौतम,पेंशनर से जगदीश शर्मा को चुना गया! नवनिर्वाचित समस्त पदाधिकारियो को माला पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया!तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर नन्दलाल केसरी ने कहा कि जो जिम्मेदारी दी गई है शिक्षा व शिक्षक हितार्थ पूर्ण ईमानदारी से पालन किया जायेगा! साथ ही सामाजिक सरोकार के कार्य निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगवाना रक्तदान शिविर,परिंडे बांधना, प्याऊ लगाना सहित जारी रहेंगे!साथ ही प्रदेश कार्यसमिति में त्रिलोक शर्मा नन्दलाल केसरी, सूरज सालवी ललित चित्तोड़ा, धनराज सुमन चेतन गुर्जर को शामिल किया गया! ततपश्चात जिला महा समिति में मोहम्मद रफीक, जगदीश सेन,मुकेश गर्ग विनोद गर्ग, मोहम्मद शादिक ओमप्रकाश कुशवाह राजेन्द्र गौतम ललित सालवी मनोज जाखड़ तरुण कुमार 24 सदस्यों को शामिल किया गया!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद