उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। प्रेम में पागल एक युवक ने अपनी जान देने के लिए खुद को गोली मार ली। गोली उसके सीने में लगी है। उसकी हालत नाजुक देखते हुए बीएचयू वाराणसी के ट्राम सेन्टर भेज दिया गया। इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। सूचना मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी जनपद के जंसा थाना क्षेत्र के नरेचा गांव का निवासी गौरव पाठक 26 वर्ष जिले के पावरा थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से एक तरफा प्यार करता है, वह आज प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव पहुंचा था। उसके लाख प्रयास के बाद जब लड़की ने उससे मिलने से इंकार किया तो उसने आत्महत्या के इरादे से खुद अपने सीने में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही गांव में अफरा तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस उसे जिला अस्पताल भेजने के बाद जांच पड़ताल में जुट गयी है। उधर युवक की हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
You must be logged in to post a comment.