राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बेड़ी पुलिस से शिवरामपुर तक मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के क्रम में बिना हेलमेट लगाने हुए दोपहिया मोटरसाइकिल चालको को जागरूक किया गया। यातायात प्रभारी घनश्याम पांडेय तथा पीटीओ वीरेंद्र राजभर द्वारा बेड़ीपुलिया पर हेलमेट लगाए हुए मोटरसाइकिल चालको की रैली को हरी झंडी दिखाकर शिवरामपुर की तरफ रवाना किया गया। साथ ही साथ यातायात नियमों से सम्बंधित पम्पलेट वितरित किये गए सड़क पर चलने वाले लोगो को यातयात नियमो का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान आरटीओ विभाग के आरक्षी और यातायात पुलिस के आरक्षी मौजूद रहे|

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट