जिलाधिकारी ने कैम्प कार्यालय में 72वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कार्यालय में ध्वजारोहण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई शपथ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। 72 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी श्री शेषमणि पांडेय ने कैंप कार्यालय तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शपथ दिलाई। तथा कलेक्ट्रेट सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि हम लोगों के लिए आज का दिन बहुत गौरवमयी दिन है जो हम 72 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के कठिन बलिदान से यह अवसर मनाने को प्राप्त हुआ है संविधान बना कर बाबा साहब ने हम सबको सम्मान अवसर दिया है और धर्म की सफलता मिली है आज हम लोग कह सकते हैं कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने यह दिया है हम अपने पुरखों के बलिदानों को याद करें कितने संघर्षों के बाद यह अवसर दिलाया है हम लोग इस प्यारे देश को आगे कैसे ले जाएं चारों तरफ से चुनौतियों से प्रतिदिन निपट रहे हैं हम लोग अपने आपको बहुत संघर्षों के साथ खड़ा करने में सक्षम है आज हम इस दिन को अवश्य याद करें आज प्रशासनिक अवसर जो मिला है अपने कर्तव्य को अच्छी तरह से निभाएं उसमें हमने कितनी प्रगति की है अभी बहुत कुछ परिश्रम करके सबका साथ, सबका विकास व सबका सम्मान की दृष्टि से शासन द्वारा योजनाएं जो संचालित है उनका क्रियान्वयन करने का हमारा कर्तव्य है जन-जन तक पहुंचाया जाए कई योजनाओं पर हमारा उत्तर प्रदेश भारत में प्रथम स्थान पर है चित्रकूट भी कई योजनाओं पर प्रदेश पर नंबर एक पर है तथा नीति आयोग के बिंदुओं पर हमारा चित्रकूट प्रगति पर है हमारे अधिकारी, कर्मचारियों ने मेहनत करके कार्य कर रहे हैं आप सब लोग मन से कार्य करें आपके पास अगर कोई पीड़ित व्यक्ति आए उसकी बात सुनकर निस्तारण कराएं तो वह व्यक्ति अपने आप खुश होकर आपका गुणगान करेगा हमारे समाज के जो गरीब व्यक्ति है उन्हें योजना का लाभ देंगे तो उसके चेहरे में खुशी आएगी और हम भी खुश होंगे मैं पुनः आप सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

अपर जिलाधिकारी श्री जी पी सिंह ने कहा कि आज हम लोग गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं हम भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को मना रहे हैं 26 जनवरी को ही संविधान लागू हुआ था तभी भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बना संविधान को सभी धर्मों के लोग मनाते हैं।जिसके अंदर भारत के देशवासियों के लिए कल्याण के लिए निहित है जिस तरह से हमारी सरकार भारत वासियों के लिए कोरोना के कल्याण के लिए कदम उठाया था संविधान में पवित्र मूल्य भी छुपे हैं आपराधिक घटनाओं पर नैतिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है सभी लोग अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे तो निश्चित रूप से देश हमारा आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेश कुमार अपरूप जिलाधिकारी राजबहादुर, सहा कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, कलेक्ट्रेट के जे पी पांडेय, कोषागार के अशोक कुमार गुप्ता आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी की शिक्षिकाओं व छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए तत्पश्चात जिलाधिकारी ने उन्हें पुरस्कार भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट