भारत विकास परिषद छीपाबड़ौद द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 178 यूनिट रक्त संग्रहित

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद भारत विकास परिषद् छीपाबडौद द्वारा गणतंत्र दिवस पर *34 वा विशाल रक्तदान शिविर* आर्य वाटिका , बस स्टैंड छीपाबड़ौद मे लगाया गया । यह रक्तदान शिविर छोटे लाल मीणा एवं मोतिया बाई मीणा की पुण्य स्मृति पर श्री बालूराम जी मीणा प्रेम पुरिया वालों के सहयोग से किया गया । शिविर का शुभारंभ श्री अजय मीणा , एसएसओ श्री रामस्वरूप मीणा, डॉ रिपुदमन, श्री सोमेश भटनागर , श्री विनोद साहू ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया । शिविर प्रभारी महेन्द्र नागर एवं सचिव गोविन्द गोठानिया ने बताया कि रक्तकोष कोटा ब्लड बैंक सोसायटी द्वारा 85 यूनिट रक्त एवं राजकीय चिकित्सालय बारा द्वारा 93 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया इसमें कुल *178 यूनिट* रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में 48 रक्तदाताओं ने पहली बार एवं राहुल बाटला निधि बाटला, महेंद्र नागर चेतना नागर, कुलदीप गुप्ता खुशबू गुप्ता दुर्गा लाल लोधा ने सप्तनिक रक्तदान किया एवं लगातार 20 बार जयप्रकाश गोठानिया मोहम्मद बंटी ने रक्तदान किया । इस कार्यक्रम मे परिषद सभी सदस्यों एवं महिला मण्डल का सहयोग रहा।गोविन्द गोठानिया सचिव भारत विकास परिषद छीपाबड़ौद।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद