केसरी के तीसरी बार अध्यक्ष बनने पर भव्य स्वागत शिक्षकों में खुशी की लहर

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबडौद 28 जनवरी राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय छीपाबडौद में नन्दलाल केसरी निर्विरोध तीसरी बार अध्यक्ष बनने से शिक्षकों ने खुशी प्रकट की है!सारथल के बालिका माध्यमिक विधालय परिवार द्वारा तिलक अक्षत माला से भव्य स्वागत सम्मान किया गया!इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दुर्गालाल सुमन वरिष्ठ अध्यापक शुभकरण सिंह देवकरण नागर, राधेश्याम मीना मदनलाल वर्मा, चन्द्रेश शर्मा प्रह्लाद योगी मोहन लाल मीना लोकेश मावई सहित उपस्थित रहे!अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने सभी का आभार जताया और कहा कि कर्तव्य पालन के साथ अधिकारो के साथ लिये संघर्ष जारी रहेगा!पुरानी पेंशन लागू करवाने सहित मुद्दों के लिये संघर्ष करते रहेंगे और सामाजिक सरोकार हेतु रक्तदान, प्याऊ लगाना निःशुल्क चिकित्सा शिविर परिंडे बांधना सहित कार्य जारी रहेंगे ।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद