बनारस जौनपुर निर्माणाधीन सड़क का औचक निरीक्षण किए डीएम हौज में जमीन से जुड़ी समस्या का तुरंत निस्तारण करें

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जफराबाद।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी के साथ निर्माणाधीन बनारस-जौनपुर हाईवे का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विकासखंड सिरकोनी मे हौज के निकट हाईवे तथा चैनेज संख्या 235 पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का स्थलीय निरीक्षण किया तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। हौज में ग्रामीणों के साथ जमीन की समस्या को लेकर हाईवे का निर्माण कार्य बाधित है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यदायी संस्था को पुलिस फोर्स उपलब्ध करा दी जाएगी, जिससे उन्हें कार्य कराने में कोई परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि हाईवे पर जिन स्थानों पर छोटे-छोटे पैच अपूर्ण है उनका कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण कराये जिससे हाईवे का काफी हिस्सा बनकर तैयार हो जायेगा तथा लोगो को आवागमन में सुविधा होगी।