उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।जनपद के समस्त विकास खण्ड में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पर एक से तीन फरवरी तक प्रधानमंत्री समाधान दिवस कैम्प आयोजित किया जाएगा। कैम्प में किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसके लिए किसानों को अपने समस्त अभिलेख यया आधार, बैंक पासबुक, खतौनी की छायाप्रति लेकर आना होगा।
जनपद में कुल पंजीकृत कृषकों की संख्या – 866150
पीएम किसान के पात्र कृषकों की संख्या – 747418
बैंक खाते में भुगतान किए गये कृषकों की संख्या – 705372
मृतकध् बाहर रहने वाले कृषकों की संख्या – 15483
संशोधन हेतु शेष डाटा – 26683
अभी तक जनपद के कुल 26683 ऐसे कृषक है जिनके खाते में पंजीकरण त्रुटि पूर्ण होने के कारण पैसा नही जा रहा है। उप परियोजना निदेशक कृषि प्रसार डा. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि 01 फरवरी से 03 फरवरी तक ब्लाक वार स्थित राजकीय बीज भण्डार पर कैम्प आयोजित कर इन कृषकों का डाटा सुधार किया जाएगा। इसके बाद इनके भी खातों में निधि का पैसा जाने लगेगा। डाटा संशोधन हेतु कृषको को अपने आधार, बैंक पासबुक की फोटो कापी बीज गोदाम पर ले जाना होगा। अभी तक जिन कृषको का रजिस्ट्रेशन न हुआ हो तो वे उक्त डाकुमेंट के साथ खेत की खतौनी की फोटो कापी के साथ घोषणा पत्र भरकर जमा कर देंगे तो उनका वही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा
You must be logged in to post a comment.