उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में संचालित एनसीसी के छात्रों में राष्ट्रीय एकता विकसित करने और उन्हें अच्छा नागरिक एवं जागरूक इंसान बनाने के उद्देश्य से छात्रों को राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान देने भविष्य में देश की रक्षा सुरक्षा के लिए उन्हें तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया गया और देश की विभिन्न सशस्त्र सेनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इसके अलावा स्वच्छता अभियान पर भी विशेष बल देते हुए एनसीसी कैडेट्स को स्वच्छता के साथ रहने और आसपास के लोगों को भी साफ सफाई का महत्व बताने के लिए प्रेरित किया गया.
17 यूपी एनसीसी प्रयागराज से आए हवलदार सुनील सिंह सीएचएम जगमोहन सिंह ने सभी सेनाओं के संगठन ढांचा उनके कार्यों दायित्व का बोध कराया साथ ही पॉइंट 22 राइफल के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी .उक्त जानकारी देते हुए एनसीसी चीफ ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण दिया जाता है ,इसके अलावा सेनाओं के बारे में अन्य जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है .इस मौके पर कालेज के वरिष्ठ शिक्षक खेलकूद प्रभारी प्रताप नारायण श्रीवास्तव, शंकर प्रसाद यादव भी मौजूद रहे.. , एनसीसी प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपादित कराने में सीनियर अंडर ऑफिसर सत्यम सिंह अंडर आफीसर ओम केस प्रजापति सत्येंद्र कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.