निओहेल्थ लैब ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

उत्तर प्रदेश दैनिक जन्मभूमि जौनपुर

 

जौनपुर। जिले के सुविधाओं से लैस लैबों में से‌ एक निओहेल्थ लैब , पुलिस अधीक्षक आवास से सटा हुआ लाईन बाजार में स्थित है ।‌ निओहेल्थ लैब जिले में निरंतर कार्यरत अधिकारियों का निःशुल्क जांच करने के मकसद से जगह जगह कैम्प लगाकर परिक्षण कर रहा है इसी क्रम में शनिवार को मियांपुर स्थित विद्युत विभाग में कैम्प लगाकर अधिशाषी अभियंता अभिषेक श्रीवास्तव के साथ साथ विभाग के चतुर्थ खण्ड में कार्यरत सभी अधिकारियों का निःशुल्क शुगर , क्रिएटनीन और कोलेस्ट्रॉल की जांच की गई। अधिशाषी अभियंता अभिषेक श्रीवास्तव ने लैब की इस पहल को खूब सराहा व लैब के उज्जवल भविष्य की कामना किए‌। कैम्प टीम में निओहेल्थ के मैनेजर पवन दूबे , टेक्निशियन एक्सपर्ट अभय प्रताप सिंह , मो. ईशान , राहुल‌ कुमार , ज्ञानचंद के साथ साथ ‌लैब के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

विशाल मिश्रा
ब्यूरो चीफ जौनपुर