राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अजनावर के गांव नलखेड़ी जागीर का नागर धाकड़ समाज का एक युवा सैनिक का जज्बा रखने वाला देश सेवा मातृभूमि की रक्षा परिवार की आन बान शान पता पर शहीद हुए सैनिकों और देशहित मैं देश के प्रति जज्बा जोश जुनून के साथ नलखेड़ी गांव के मुरारी लाल नागर का पुत्र एवं चौथमल नागर के पुत्र देवेंद्र नागर ने युवा पीढ़ी नई सोच नई उमंग के साथ सेना में भर्ती होने की ठान कर देश सेवा मैं समर्पित होने पर गांव तहसील और समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। नलखेड़ी गांव के ग्राम वासियों ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि ग्राम पंचायत जनावर के गांव नलखेड़ी जागीर के चौथमल नागर के पुत्र देवेंद्र नागर फौज में भर्ती होने के बाद ट्रेनिंग पूरी कर प्रथम बार अपने गांव में आ रहा है जिसको लेकर ग्राम वासियों में युवा नौजवान साथियों में हर्ष का विषय बना हुआ है चर्चा का विषय बना हुआ है जिसको लेकर आज ग्राम पंचायत पछाड़ के गांव गुलखेड़ी त्रिवेणी से स्वागत सम्मान के साथ अपने गांव नलखेड़ी ले जाया जाएगा जहां पर भी युवा नौजवान नव सैनिक का स्वागत सम्मान किया जाएगा इस दौरान युवा नौजवान मित्र मंडल ग्राम वासियों के साथ-साथ मानवाधिकार एवं एंटी करप्शन मिशन के सदस्य नव जवान फौजी का स्वागत सम्मान करेंगे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद
You must be logged in to post a comment.