नमामि गंगे योजना के तहत चल रहे कार्य पर अधिकारी व नेता के लिए क्या बोल गए दिलीप तिवारी

उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि जौनपुर

जौनपुर। समाजसेवी दिलीप तिवारी ने जौनपुर शहर के गोमती घाट को सौंदर्यीकरण के लिए शोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले आवाज उठाई थी वह सफल हों गया है केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चल रहें सुंदर शहर बनाने के प्रयास को अधिकारी व मंत्री धन का बंदरबांट न करें तों शहर भी सुंदर बन जाएगा। तिवारी ने बताया कि‌ जौनपुर में पयर्टन स्थल बनने से जौनपुर शहर  का भी विकास होगा नमामि गंगे योजना तहत अधिकारियों द्वारा सही कार्य कराया जाता है तों जौनपुर के घाटों का एक अलग-अलग नजारा देखने को मिलेगा साथ केन्द्र व राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।